विवादित ढांचा गिराने के मामले में फैसला आने से पहले बनारस में अलर्ट

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में फैसले के एक दिन पहले जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर जिले भर में रूट मार्च किया गया। शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। शहर और देहात क्षेत्र के अलावा रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर भी अलर्ट है। होटलों में भी औचक छानबीन की गई। आगंतुकों के बारे में जानकारी ली गई।गोदौलिया चौराहे से गिरजाघर चौराहा, मदनपुरा, नई सड़क, चौक, बेनिया आदि क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया। एडीएम सिटी और सीओ दशाश्वमेध ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। आने वाले त्योहारों के दौरान भी आपसी मेल-मिलाप बनाये रखने के लिए कहा गया। मंडुवाडीह, लंका, कैंट, सारनाथ, कज्जाकपुरा, जैतपुरा आदि क्षेत्रों में पुलिस सड़क पर उतरी। देहात क्षेत्रों में भी मिर्जामुराद, बड़ागांव, चोलापुर, चौबेपुर, लोहता, रोहनिया आदि क्षेत्रों में भी रूट मार्च किया गया। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने औचक चेकिंग अभियान चलाया। प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक चेकिंग की गई। मंडुवाडीह, सिटी और काशी स्टेशनों पर भी जीआरपी अलर्ट है।