त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन के दौरान खुलेआम कोविड-19 की गाइडलाइन का उड़ाई जा रही है धज्जियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्रों वाराणसी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जहां एक तरफ कोरोना अपना कहर पूरे शहर में बरपा रहा है तो वहीं लापरवाही भी जिला प्रशासन के साथ जनता में देखने को मिल रही है। मामला पंचायत चुनाव का है जहां दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन नामांकन के दौरान कोरोना को लेकर जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल रही है।
वाराणसी में पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। काशी विद्यापीठ ब्लाक में नामांकन के लिए जुटे लोगो को अंदर आने के लिए मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था तो की गई है लेकिन परिसर में आने के बाद शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है , वही परिसर के बाहर कई ऐसे लोग है जो न तो शारीरिक दूरी का ख्याल रख रहे बल्कि मास्क तक नही लगा रखा है। ऐसे में जहां वाराणसी में तेजी से कोरोना अपना पांव पसार रहा है तो वही लापरवाही से खतरा और भी गहराता दिख रहा है।वही जब इस मामले को लेकर विकासखंड अधिकारी से बात की गई तो पहले तो उन्होंने सभी व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही लेकिन जब उन्हें हकीकत मालूम हुआ तो आनन – फानन में नामांकन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोला बनवाकर पुलिस टीम से कोविड गाइड लाइन को पालन करने का एनाउंसमेंट करवाते नजर आए ।