कोरोना वैक्सीन का पहला खेप पहुँचा वाराणसी

16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वैक्सीन की पहली खेप विस्तारा एयर लाइंस के जरिये वाराणसी पहुँचा। मुम्बई से विस्तारा एयरलाइन्स से करीब 1.85 हजार डोज वाराणसी एयरपोर्ट आया। एयरपोर्ट से सीधे भारी सुरक्षा के बीच दिन दयाल जिला चिकित्सालय में बने रीजनल वैक्सीन सेंटर भेजा गया। रीजनल वैक्सीन सेंटर से आजमगढ़ मण्डल,प्रयागराज मण्डल और मिर्जापुर मण्डल समेत वाराणसी के सभी केंद्रों पर भेजा जाएगा।
आपको ये भी बताते चले कि 1200 हेल्थ वर्करों को टिका लगाने के साथ महाभियान की शुरुआत वाराणसी में की जाएगी। जिले में सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और शुक्रवार टिकाकरण किया जाएगा जिसके लिए दो बार ड्राई रन किया जा चुका है। हालांकि पहले दो चरणों मे मिली खामियां के बाद इस बार सुरक्षा के कड़े उपाय किये गए है। टीकाकरण के लिए पहले दिन 12 केंद्र चयनित किये गए है जबकि इसके बाद सभी 30 केंद्रों पर लगाया जाएगा ।टीकाकरण के बाद लाभार्थी को फोटोयुक्त ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।