कही ये वजह तो नहीं बनी सुशांत सिंह के आत्महत्या का कारण ?

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने भी 5 दिन पहले ही 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। सुशांत सिंह के आत्महत्या के पीछे जो भी कारण , वो सामने आ ही जायेगा पुलिस की जाँच के बाद।
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार सन् 2000 के शुरूआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
राजपूत की शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज माॅडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।